Ranchi : हेमंत सरकार का आज विधानसभा में विश्वास मत (फ्लोर टेस्ट) हासिल करना है। इसके साथ ही आज हेमंत सरकार के नए मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना है। इस मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों के भी शामिल होने की आशंका है। कल शाम को सीएम आवास में हुए इंडिया गठबंधन की बैठक में इसको लेकर चर्चा भी हो चुकी है।
इरफान अंसारी और बैद्यनाथ राम बन सकते हैं मंत्री
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के शामिल होने की आशंका है। इसके साथ ही पिछली बार मंत्री बनते बनते रह गए बैद्यनाथ राम को भी मंत्री पद का शपथ दिलाया जा सकता है। नए मंत्रिमंडल में कुछ मंत्रियों के टिकट कटने की भी आशंका है।