Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Jharkhand Politics : हेमंत सोरेन की साख को उखाड़ फेंकना नामुमकिन है-हिमंता के आरोप पर इरफान का पलटवार…

Jharkhand Politics

Jamtara : झारखंड में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही बड़े नेताओं का एक दूसरे पर हमला और पलटवार शुरू हो गया है। पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे को घेरने में लग गए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जहां हेमंत सोरेन सरकार को भ्रष्टाचार और घुसपैठ पर घेरने का काम किया वहीं मणिपुर और मध्यप्रदेश की घटना पर जामताड़ा से इरफान अंसारी ने पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी, चार्टर्ड कार्गो विमान से लाए गए भारत… 

Jharkhand Politics : झारखंड में बंटी और बबली की सरकार है-हिमंता

एक कार्यक्रम में जामताड़ा पहुंचे असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने वर्तमान सरकार को बंटी बबली की सरकार बनाते हुए इसे भ्रष्टाचार एवं घुसपैठियों की सरकार बताई है। सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के यहां से बरामद रुपए एवं सीता सोरन के मामले में टिप्पणी को लेकर विधायक इरफान अंसारी पर हमला तेज कर दिया।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग को ठगा है यह चीटिंग है-संजय सेठ का बड़ा आरोप…

वही इरफान अंसारी ने भी इसका कड़ा पटवार किया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की साख जमीन में इतनी गड़ी हुई है कि उसे उखाड़ फेंकना नामुमकिन है। उन्होंने मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने तथा मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर हो रहे हिंसा पर भाजपा सरकार को घेरने काम किया है।

जामताड़ा से अजीत कुमार की रिपोर्ट—

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe