रांचीः सिंहभूम लोकसभा सीट से सांसद बनी जोबा मांझी ने आज अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को अपना इस्तीफा दिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए।
सिंहभूम सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा को भारी मतों से हराया
जानकारी के लिए बता दें कि जोबा मांझी ने सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा को भारी मतो से हराया। एक तरफा मुकाबले में जोबा मांझी ने गीता कोड़ा को करीब 1.5 लाख से भी ज्यादा मतो से करारी शिकस्त देते हुए पहली बार सांसद बनी है।
ये भी पढ़ें- Hemant Soren की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, ईडी ने कहा…
बता दें कि सिंहभूम लोकसभा सीट से सांसद बनी जेएमएम विधायक जोबा मांझी मनोहरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। सांसद बनने के बाद नियमानुसार एक व्यक्ति दो पदो का लाभ नहीं ले सकता है जिसके बाद आज जोबा मांझी ने अपने विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया।