Jharkhand Politics : हार देखकर हिंसा की भाषा पर उतर आए हैं सीएम हेमंत-प्रतुल शाहदेव

Jharkhand Politics : हार देखकर हिंसा की भाषा पर उतर आए हैं सीएम हेमंत-प्रतुल शाहदेव

Jharkhand Politics

Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सीएम हेमंत के सोरेन के द्वारा गढ़वा में विपक्षियों के सर फोड़ देने के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। प्रतुल ने कहा जेएमएम निराशा और कुंठा के दौर से गुजर रही है। अब तो सीएम ने सारी राजनीतिक मर्यादाएं तोड़ते हुए सीधे तौर पर विपक्षियों के खिलाफ सर फोड़ने तक का आह्वान कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Chatra में गरजी कल्पना सोरेन कहा-बीजेपी आरक्षण और संविधान को कुचलना चाहती है और… 

लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता है, लेकिन जब एक प्रमुख संवैधानिक पद पर रहने वाला व्यक्ति विरोधियों के सिर फोड़ने की बात करें तो स्पष्ट हो जाता है कि वह अपने निश्चित हार को देख होश खो बैठे हैं। प्रतुल ने कहा इससे पूर्व भी सीएम झारखंड के ग्रामीणों को गैर कानूनी रूप से आह्वान कर चुके थे कि कुछ चुनिंदा सामाजिक संस्थाओं के लोग अगर गांव में प्रवेश करते हैं, तो उनको प्रवेश नहीं करने दे, लाठी डंडे से खदेड़ दे।

Jharkhand Politics : राज्य का मुखिया का ऐसी भाषा का प्रयोग ठीक नहीं

आगे उन्होंने कहा कि जब राज्य का मुखिया ऐसी भाषा का प्रयोग करें तो फिर कानून का राज कहां रह जाता है? प्रतुल ने कहा इसके पहले जेएमएम के प्रवक्ता ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठाया। जिसके बाद चुनाव आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सिर्फ 3 प्रतिशत बूथों पर शाम 4 तक वोटिंग होगी, जबकि झामुमो हजारों बूथों पर ऐसा होने का आरोप लगा रही थी।

ये भी पढ़ें- राजद नेता राधाकृष्ण किशोर ने कांग्रेस का थामा दामन, छतरपुर से लड़ सकते हैं चुनाव… 

चुनाव की तारीख को लेकर भी झामुमो आयोग पर आरोप लगाती रही है। अब तो वे ईवीएम पर भी सवाल उठा रहे हैं। इन सारे घटनाओं से साफ हो गया कि जेएमएम समझ गई है कि प्रदेश की जनता झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार को विदा करने वाली है। इसलिए वह परेशान और निराशा होकर ऐसा बयान दे रही है।

 

Share with family and friends: