पांच बच्चों मे से चार की मौत एक गंभीर
Highlights
रिम्स: मां का आरोप चीटियां के काटने से हुई बच्चें की मौत – एक साथ 5 बच्चों को जन्म देने वाली महिला के 4 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं एक बच्ची को एनआईसीयू में चीटियां ने काटा लिया जिस से बच्चे की स्थित काफी गंभीर बन हुई है.
स्थित गंभीर होने के कारण बच्चे के अभिभावकों ने बच्चे के आगे के इलाज के लिए रानी चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस मामले मे बच्चों के परिजनों ने रिम्स अस्पताल प्रबंधन ने पर आरोप लगाया है कि 5 बच्चों में से 4 बच्चों की मौत हो चुकी है.
वही 1 बच्ची मौत और ज़िंदगी के बीच झूल रही है. परिजनों को डर सता रहा कही रिम्स की लपरवाही से बच्ची की जान न चली जाए. इसकाण परिजनों ने बच्ची को आगे के इलाज के लिए रिम्स से बाहर भर्ती कराया है.
मां का आरोप चीटियां के काटने से हुई बच्चें की मौत
बच्चों की मां अनीता के पति प्रकाश कुमार साव ने कहा कि शादी के 7 साल बाद 5 बेटियों की खुशी मिली थी, लेकिन वो खुशी ज़्यादा दिन नहीं टिक सकी.अनिता कुमारी के भाई नीतीश ने बताया कि रिम्स के एनआईसीयू में भर्ती सभी बच्ची की मौत हो चुकी है. उनकी मौत रिम्स की लापरवाही से हुई है.
वहीं 1 बच्ची की देखभाल में भी लापरवाही बरती जा रही थी. उन्होंने बताया कि एनआईसीयू में बच्ची को चीटियां काट रही, पर डॉक्टर और नर्स इस पर धयान नहीं दे रहे हैं. आखरी बची हुई बच्ची के शरीर में चीटियों के काटने के कई निशान हैं.
नीतीश ने कहा कि हमारी बच्चों को रिम्स सही स्वास्थ्य सुविधा नही दी गई जिसके कारण 4 बच्चे बच नहीं सके, साथ ही 1 बच्ची का ध्यान भी ज़रूरत अनुसार नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में हमे डर है कि कहीं हम अपनी आखरी बच्ची को भी न खो दें.
मां का आरोप चीटियां के काटने से हुई बच्चें की मौत
रिम्स के बच्चा वार्ड पर लगातार गंभीर ओरोप लगते रहे हैं कि बच्चों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है. इससे पहले भी इस प्रकार के कई मामले आ चुके है. इस संबंध में रिम्स बच्चा वार्ड की सीनियर डा अर्चना ने बताया कि इस बात की संभावना काफी कम हैं कि बच्चे को चिटीयों ने काटा होगा. बच्चे को किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना हो सकती है.