Highlights
Ranchi Desk : आखिरकार टुंडी का रहस्य खुल गया। सुदेश महतो ने अपनी सारी ताकत सिल्ली के लिए बचाने का निर्णय लिया और टुंडी की सीट बीजेपी के प्रत्याशी विकास महतो के लिए छोड़ दिया। इस बात की संभावना पहले से ही लग रही थी कि टुंडी से सुदेश महतो पीछे हटेंगे। एक दिन दोनों विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
ये भी पढ़ें- Jamtara Assembly Seat : जामताड़ा सीट से सीता सोरेन ने किया नामांकन…
Jharkhand Politics : दोनों सीटों पर प्रयाप्त समय नहीं मिलता
अगर सुदेश महतो दोनों सीटों से चुनाव लड़ते तो उन्हें प्रचार के लिए दोनों सीटों पर प्रयाप्त समय नहीं मिलता और उनका ध्यान भी जीत को लेकर केन्द्रीत नहीं होता इसी को देखते हुए सुदेश महतो ने टुंडी सीट छोड़ने का निर्णय लिया है। सुदेश महतो के निर्णय के साथ ही बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है।