फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने धोनी

फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी

Ranchi-चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी- महेंद्र सिंह धोनी फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बन गए हैं. टूर्नामेंट के बीच रविंद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी छोड़ सभी को चौंका दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि रविंद्र जडेजा ने अपने गेम पर फोकस करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी से फिर से कप्तानी संभालने की अपील की है और एमएस धोनी ने टीम हित में यह जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है.

इस सीजन में बेहतर नहीं रहा है चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक इस सीज़न अच्छा नहीं रहा है और अब तक खेले गए आठ मैचों में उसे सिर्फ दो में ही जीत मिल पाई है. अब देखना यह है कि महेंद्र सिंह धोनी के फिर से कप्तान बनने से चेन्नई सुपर  किंग्स के भाग्य का सितारा फिर से चमकता है या नहीं.

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं करते. लेकिन, उनके द्वारा बनाई गयी रणनीतियां बेहद काम की होती है. उनकी उपस्थिति से ही टीम के खिलाड़ियों में जान आ जाती है. अपनी शांतचित्त प्रवृत्ति के कारण उन्हें भारतीय क्रिकेट में ‘कैप्टन कूल’ का तमगा मिला है.

रिपोर्ट- प्रोजेश 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =