Jharkhand School Reopen : शिक्षा के मंदिर फिर हुए गुलजार, उत्साहित दिखे बच्चे

रांची : झारखंड में कोरोना महामारी के कारण वीरान हुए शिक्षा के मंदिर आज से फिर गुलजार हो गए. झारखंड सरकार के आदेश के बाद स्कूलों में नौवीं से 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ हो गईं. आम दिनों के मुकाबले छात्र-छात्राओं की दिनचर्या बदली हुई रही. स्कूलों में हाथों की सफाई और शारीरिक दूरी के अनुपालन पर जोड़ दिया गया. विद्यालयों में हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई. कक्षा में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं का हाथ साफ कराया गया.

दरअसल पहले की तरह अब कोरोना संक्रमित मरीज कम मिल रहे हैं. ऐसे में झारखंड सरकार ने सभी स्‍कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. 4 फरवरी से सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीक शैक्षिणक संस्थानों और विद्यालयों को खोलने की अनुमति सरकार ने दे दी है. यह फैसला आपदा प्रबंधन की बैठक होने के बाद झारखंड सरकार ने लिया है. विद्यालयों में बच्चों के अभिभावकों की अनुमति पत्र अनिवार्य है. वहीं 17 जिलों में सभी स्कूल कॉलेज खोले गए है. जबकि 7 जिलों में 9 से ऊपर क्लास के शिक्षण संस्थान खोले गए हैं. इन 7 जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल हैं.

वहीं राजधानी रांची में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोली गई है, लेकिन स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बहुत ही कम है. जिसको लेकर जिला स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि बारिश की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आये.

रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा

शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव की जरुरत- बंधू तिर्की

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *