Gaya में दफादार चौकीदार ने दिया धरना, की ये मांग

Gaya

गया: बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत की प्रमंडलीय इकाई ने एक दिवसीय धरना दिया साथ उन्होंने जुलूस निकाल कर अपनी मांग के समर्थन में आवाज बुलंद की। धरना में शामिल दफादार चौकीदार पंचायत सदस्यों का कहना है कि दफादर चौकीदार को सेवानिवृत्ति के बाद उनके आश्रितों में से एक को नौकरी दिए जाने का प्रावधान था जो कि खत्म कर दिया गया था।

बाद में वर्तमान सरकार के मुखिया ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले के आश्रितों को एक नौकरी देने की व्यवस्था की थी। यह व्यवस्था कुछ दिनों तक चली लेकिन अब उस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में दफादार चौकीदार राज्य की सरकार से मांग करती है कि सारे आदेशों को शिथिल करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की सुविधा बहाल की जाए और आश्रित को नौकरी दी जाए।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूरे बिहार में करीब 6 हजार आवेदन आश्रितों के पेंडिंग हैं। उनका शीघ्र निस्तारण भी किया जाए। ये उनके आवेदन हैं जिनके अभिभावक ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और उनके आश्रितों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया था। 6000 आवेदन में से बड़ी संख्या में आवेदकों की प्रक्रिया लगभग पूरी भी की जा चुकी है उनका भी निस्तारण तेजी से किया जाए।

इसके अलावा अरवल जिला प्रशासन की ओर से दफादार चौकीदार की नियुक्ति निकाले जाने को निरस्त करने का आदेश दिए जाने की मांग सरकार से वफादार चौकीदार पंचायत ने की है। इस मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार श्रवण कुमार धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Gaya में मनाई गई 14वें दलाई लामा की 89वीं जयंती

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya Gaya

Gaya

Share with family and friends: