झारखंड JTET 2025 परीक्षा 31 मार्च 2026 तक आयोजित होगी। नियमावली पर कार्मिक विभाग की मंजूरी लंबित, 3.50 लाख अभ्यर्थी नौ साल से इंतजार में हैं।
Jharkhand TET 2025 Update रांची : झारखंड में लंबे इंतजार के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) आयोजित करने की तैयारी चल रही है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया है कि परीक्षा 31 मार्च 2026 तक आयोजित कर ली जाएगी। लेकिन परीक्षा के संचालन से पहले आवश्यक नियमावली (Rule Book) अब तक तय नहीं हो सकी है, जिससे प्रक्रिया अटक गई है।
विभाग ने इस वर्ष जून में JTET नियमावली का ड्राफ्ट जारी कर अभ्यर्थियों और शिक्षाविदों से सुझाव व आपत्तियां मांगी थीं। इसमें सबसे अधिक विवाद जिलावार भाषा निर्धारण को लेकर हुआ। विभाग ने सभी सुझावों को एकत्र कर ड्राफ्ट को कार्मिक विभाग के पास अंतिम मंतव्य के लिए भेजा, लेकिन अब तक वहां से मंजूरी नहीं मिल सकी है।
Key Highlights
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) 31 मार्च 2026 तक आयोजित की जानी है।
नियमावली का ड्राफ्ट जून 2025 में जारी, अब तक कार्मिक विभाग से मंतव्य नहीं मिला।
पिछले 9 वर्षों से राज्य में TET परीक्षा नहीं हुई।
3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।
आवेदन से परीक्षा तक की प्रक्रिया में कम से कम चार माह लगेंगे।
Jharkhand TET 2025 Update:
झारखंड में अब तक केवल दो बार TET परीक्षा हुई है, जिसमें आखिरी परीक्षा वर्ष 2016 में ली गई थी। इस वजह से राज्य के हजारों अभ्यर्थी पिछले नौ वर्षों से परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
पिछले वर्ष विभाग ने आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और करीब 3.50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। हालांकि, नियमावली में संशोधन की मांग उठने के बाद विभाग ने प्रक्रिया रोक दी। अब जब नई नियमावली लागू होगी, तब परीक्षा की अधिसूचना दोबारा जारी की जाएगी।
Jharkhand TET 2025 Update:
विभागीय सूत्रों के अनुसार, जैक (Jharkhand Academic Council) को परीक्षा संचालन का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद आवेदन से लेकर परीक्षा आयोजन तक की पूरी प्रक्रिया में कम से कम चार महीने का समय लगेगा। इसमें आवेदन भरने, त्रुटि सुधार, परीक्षा केंद्र निर्धारण, ओएमआर शीट की प्रिंटिंग और एडमिट कार्ड वितरण जैसी सभी तैयारियां शामिल हैं।
पहले जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, उन्हें दोबारा शुल्क जमा नहीं करना होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि उनकी आवेदन स्थिति मान्य मानी जाएगी।
Highlights




































