Jharkhand Vidhansabha Election Result : फिर एक बार हेमंत सरकार, रांची की 7 सीटों पर इसकी हुई जीत इसकी हुई हार…

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: परिणामों में उलटफेर की संभावना, सीटों पर वोटों का अंतर कम

Jharkhand Vidhansabha Election Result

Ranchi Desk : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम लगभग आ चुका है। बस कुछ ही सीटों पर अभी भी अंतिम चरण की गिनती बाकी है। हालांकि ज्यादातर सीटों का परिणाम सामने आ चुका है। जो परिणाम सामने आए हैं उसके मुताबिक जेएमएम, कांग्रेस और राजद समर्थित इंडिया गठबंधन की सरकार फिर से बनने जा रही है।

Jharkhand Vidhansabha Election Result : मांडर विधानसभा सीट

मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी के सन्नी टोप्पो को 22803 से हराया
सनी टोप्पो-बीजेपी-113133
शिल्पी नेहा तिर्की-कांग्रेस-135936

खिजरी विधानसभा सीट

खिजरी से कांग्रेस के राजेश कच्छप ने बीजेपी के रामकुमार पाहन 28560 वोटों से हराया
राजेश कच्छप-कांग्रेस-122834
राम कुमार पाहन-बीजेपी-94274
समुंदर पाहन-जेएलकेएम-26827

रांची विधानसभा सीट

रांची से सीपी सिंह ने जेएमएम की महुआ मांझी को 21949 वोटों से हराया
सीपी सिंह-बीजेपी-107290
महुआ माझी-जेएमएम-85341

हटिया विधानसभा सीट

हटिया से बीजेपी के नवीन जायसवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव को हराया
नवीन जायसवाल-बीजेपी-147578
अजय नाथ शाहदेव-कांग्रेस-132303

सिल्ली विधानसभा सीट

सिल्ली से जेएमएम के अमित महतो ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी।
अमित महतो-जेएमएम-72741
सुदेश महतो-आजसू-48862
देवेंन्द्र नाथ महतो-जेएलकेएम-41129

कांके विधानसभा सीट

कांके से कांग्रेस के सुरेश बैठा ने बीजेपी के जीतू चरण राम को 968 वोटों के मामूली अंतर हराया
जीतू चरण राम-बीजेपी-132531
सुरेश बैठा-कांग्रेस-133499
फुलेश्वर बैठा-जेएलकेएम-25965

तमाड़ विधानसभा सीट

तमाड़ से जेएमएम के विकास मुंडा ने बीजेपी के राजा पीटर को 24246 वोटों से हराया
विकास कुमार मुंडा-जेएमएम-65655
गोपाल कृष्ण पातर-बीजेपी-41409
दमयंती मुंडा-जेएलकेएम-26562

Share with family and friends: