Jharkhand Vidhansabha Election : पहले चरण में कोल्हान की इन हॉट सीटों पर कौन मारेगा बाजी…

Jharkhand Vidhansabha Ellection : पहले चरण में कोल्हान की इन हॉट सीटों पर कौन मारेगा बाजी...

Jharkhand Vidhansabha Election

Ranchi : चुनाव आयोग ने आज चुनाव के तारीको की घोषणा कर दी। झारखंड में दो चरणो में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस बार यह चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बार पहले चरण में कोल्हान के इन हॉट सीटों पर मुकाबला होने वाला है।

Jharkhand Vidhansabha Ellection : घाटशिला विधानसभा

घाटशिला विधानसभा रामदास सोरेन ने भाजपा के लखन चंद्र मार्डी को 7 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था। इस बार हेमंत सरकार में रामदास सोरेन को चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद मंत्री बनाया गया है। इस बार इस सीट पर सबकी निगाहें रहने वाली है। रामदास फिर से जेएमएम की सीट पर चुनाव लड़ेंगे वहीं बात करें बीजेपी की तो इस बार अपने उम्मीदवार बदल सकती है।

जमशेदपुर पश्चिमी

जमशेदपुर पश्चिमी कांग्रेस के बन्ना गुप्ता ने भाजपा के देवेन्द्र नाथ सिंह को 22 हजार वोटों के अंतर से हराया था। हालांकि इस बार आशंका जताई जा रही है कि पूर्व मंत्री सरयू राय जमशेदपुर पश्चिमी जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ऐसे में बन्ना गुप्ता के लिए इस बार सीट बचा पाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

जमशेदपुर पूर्वी सीट

जमशेदपुर पूर्वी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने पूर्व सीएम बीजेपी के रघुवर दास को 15 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया था। हालांकि इस बार आशंका जताई जा रही है कि पूर्व मंत्री सरयू राय जमशेदपुर पश्चिमी जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं वहीं पूर्व विधायक रघुवर दास को उड़ीसा का राज्यपाल बनाया गया है ऐसे में इस बार इस सीट पर नए और चौंकाने वाले चेहरे नजर आ सकते हैं।

सरायकेला सीट

सरायकेला सीट से चंपई सोरेन लगातार 4 बार विधायक रह चुके हैं। पिछले चुनाव में चंपाई ने भाजपा के गणेश महली को 16 हजार वोटों के अंतर से हराया था। हालांकि इस बार समीकरण बिल्कुल अलग होने वाला है क्योंकि चंपाई सोरेन इस बार जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में इस बार बीजेपी चंपाई सोरेन को अपना उम्मीदवार बना सकती है या फिर चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को भी चुनाव लड़वा सकती है। हालांकि इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है। वहीं अगर बात करें जेएमएम की तो इस बार इस हॉट सीट से किसी बड़े चेहरे को जेएमएम मौका दे सकती है।

चाईबासा सीट

चाईबासा सीट से जेएमएम के दीपक बिरुआ ने 36 हजार से भी ज्यादा वोटों से बीजेपी के जेबी तुबीद को हराया था। इस बार जेएमएम के टिकट में दीपक बिरुआ फिर से नजर आने वाले हैं वहीं बीजेपी जेबी तुबीद के अलावा किसी और नेता पर भी भरोसा कर सकती है। इस बार सीट से बीजेपी किसी नये चेहरे को मौका दे सकती है।

Share with family and friends: