Jharkhand Weather Today : झारखंड में करीब तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से राज्य के किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है। करीब एक सप्ताह पहले ही मॉनसून का आगमन हो चुका है। हालांकि अभी तक राज्य के कई हिस्सो में अच्छी बारिश नहीं हुई है। कहीं रुकरुक तो कही मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है।
Jharkhand Weather Today : साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर पूरे राज्यभर में देखने को मिल रहा है। इस दौरान राजधानी रांची सहित कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। आने वाले दो-तीन दिनों तक राज्य में अच्छी बारिश के संकेत हैं फिर उसके बाद मॉनसून कमजोर पड़ जाएगा।