धनबाद : जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ
पुलिस कार्रवाई तेज हो गई है. जिला पुलिस उसके गुर्गे को चुन-चुन कर गिरफ्तार कर रही है.
वहीं रविवार को वासेपुर इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
पुलिस छावनी में तब्दील वासेपुर
पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत अदालत के आदेश पर गैंगस्टर प्रिंस खान के
आवास की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की है. ऐसे में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए
जिला पुलिस कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए रविवार की सुबह से ही
वासेपुर के कमर मखदूमी रोड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है.
उद्योगपतियों से रंगदारी मांगने का आरोप
मालूम हो कि गैंगस्टर प्रिंस खान इन दिनों धनबाद के उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को निशाना बनाए हुए हैं. वह धमकी भरे कॉल कर रंगदारी की रकम मांगता है, तथा इनकार करने पर अपने गुर्गाें द्वारा गोलीबारी कर संबंधित व्यवसायी को दहशत में डाल देता है. जिसके बाद संबंधित व्यवसायी से मनमानी रकम वसूल करता है.
पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
ऐसे में जिला पुलिस गैंगस्टर प्रिंस खान की गिरफ्तारी के लिए उसके गुर्गों को पकड़कर लगातार छापेमारी अभियान में जुटी हुई है. जबकि गैंगस्टर प्रिंस के बारे में बताया जाता है कि वह झारखंड के धनबाद जिला को छोड़कर किसी अन्य राज्य में पनाह लिए हुए हैं. जिसके बावत पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी हुई है. फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल