रांची : राजधानी रांची में जमीन के बड़े कारोबारी कमल भूषण को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार हत्या कर दी. बताया जाता है कि अपराधियों ने 4 गोली मारी है. गोली लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद उन्हें रिम्स ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम इलाके की है.
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची सुखदेव नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है. बता दें कि कुछ दिन पहले जमीन कारोबारी कमल भूषण के बेटी और दामाद पर भी अपराधियों ने फायरिंग की थी. जिसमें वे बाल-बाल बच गये थे. फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी बाइक सवार होकर आये थे और उसके बाद कमर भूषण पर फायरिंग कर दी. जिसमें उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: मुर्शीद आलम
गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा कटिहार, वर्चस्व की लड़ाई में किसान की गोली मारकर हत्या