रांची : राजधानी रांची में हिंसा के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त पीसी की.
मीडिया को संबोधित करते हुए डीसी छवि रंजन ने कहा कि बड़ी संख्या में जो भीड़ आयी थी
उस पर कंट्रोल पाने के लिए जो भी फोसर्स यूज करने की आवश्यकता पड़ी वो हमने किया.
हमने सारे जवानों को तैनात कर दिया था.
10 जून को जो घटना हुई उसके बारे में सभी लोगों को पता है.
उन्होंने कहा कि दोपहर 3 बजे के बाद घटना काफी भयावह हो गई थी,
लेकिन प्रशासन ने फोर्स लगाकर भीड़ पर नियंत्रित किया.
6 थाने को छोड़कर सभी थाना क्षेत्र से हटा धारा 144
उन्होंने कहा कि रांची में हिंसा को देखते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई थी. लेकिन 12 तारीख की सुबह 6ः00 बजे इंटरनेट सेवा बहाल कर दिया गया. हिंसा में दो लोगों की मौत हुई है. उपायुक्त ने कहा कि राजधानी रांची के छह थाने को छोड़ कर सभी थाना क्षेत्र से धारा 144 हटा दिया गया है.
इन थाना क्षेत्रों में रहेगी पाबंदी
उपायुक्त ने कहा कि छह थाना क्षेत्रों में डोरंडा, चुटिया, लोअर बाजार थाना, डेली मार्केट, कोतवाली और हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगी, लेकिन दोपहर के 1 बजे बाद और शाम के 5 बजे से पहले तक लोग खरीददारी कर सकते हैं. वहीं दुकानदारों को भी ध्यान देना होगा कि 4 से ज्यादा लोग न हो. लेकिन प्रशासन की नजर सभी लोगों पर रहेगी. वहीं सुबह में रांची के मेन रोड में प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. डीसी ने कहा कि सोशल साइट में क्या-क्या हुआ इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
25 एफआईआर दर्ज
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि रांची में असामाजिक तत्वों के द्वारा शांति खराब करने की कोशिश की गई थी, लेकिन प्रशासन ने उनकी मनसा सफल होने नहीं दिया. शहर में लगातार स्थिति सामान्य है. इंटरनेट सेवाएं को फिर से बहाल कर दिया गया है. आम लोगों को परेशानी हो रही है, इसको हम समझ रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि जिले में इस वक्त 25 एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं 25 नामजद और सैकड़ों अज्ञात पर मामले दर्ज किया गया है. जो लोग अमन चैन छीनने की कोशिश कर रहे थे वो बच नहीं पायेंगे. उनलोगों को जल्द ही दबोच लिया जायेगा.
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए करनी पड़ी हवाई फायरिंग- एसएसपी
एसएसपी ने कहा कि हर एक चीजों को खंगालने की कोशिश की जा रही है. रांची में रैफ, जिला प्रशासन और अन्य जवान अभी भी तैनात है. समय-समय पर फ्लैग मार्च भी की जा रही है, ताकि आम जनता का विश्वास बना रहे. सभी लोगों से वार्ता की जा रही है. जितनी जल्दी हो सके अमन चेन वापस हो सके. उन्होंने कहा कि जुलूस में जो उपद्रवी थे उन्हें कंट्रोल करने के लिए हमें हवाई फायरिंग करनी पड़ी. हवाई फायरिंग करने के बाद ही भीड़ को कंट्रोल करने में हम सफल हुए.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास