Monday, August 4, 2025

Related Posts

गैंग्स ऑफ वासेपुर, बेटे-बेटी की शादी में शामिल होने के लिए एक दिन के पे रोल पर बाहर आएगा फहीम खान

गैंग्स ऑफ वासेपुर, बेटे-बेटी की शादी में शामिल होने के लिए एक दिन के पे रोल पर बाहर आएगा फहीम खान  

Dhanbad:-पे रोल पर बाहर आएगा फहीम खान, झारखंड हाईकोर्ट ने फहीम खान द्वारा पेरोल के लिए दाखिल की गई याचिका को स्वीकार कर लिया है.

जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने एक दिन का पेरोल को स्वीकार करते हुए पुलिस को कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाने और लाने का निर्देश दिया है.

फहीम खान के अधिवक्ता लुकेश कुमार ने अदालत से 2 महीने के पेरोल की मांग की थी.

लेकिन अदालत ने सिर्फ एक दिन का पेरोल स्वीकार किया.

अदालत ने पुलिस को यह निर्देश दिया कि

पेरोल के दौरान सुरक्षा के बीच फहीम खान को लाया और ले जाया जाये.

इस प्रकार फहीम खान को अपने बच्चों की शादी में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है.

बता दें कि गैंग्स ऑफ वासेपुर का सरगना

और कुख्यात अपराधी डॉन फहीम खान बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में  बंद है.

वह 1989 में हुए सगीर हत्याकांड मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है.

इसके साथ ही कई अन्य आपराधिक वारदातों में उसका नाम दर्ज है.

जिसकी सुनवाई अभी भी चल रही है. वह कोयलाचंल में अपराध का बेताज बादशाह माना जाता है.

रिपोर्ट- राजकुमार

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe