Friday, August 8, 2025

Related Posts

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: पहले चरण में 9,819 सीटों पर 14 मई को होगा मतदान

रांची : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 14 मई को होगा. इस चरण में कुल 9,819 सीटों पर शनिवार को मतदान होगा. इसमें 30, 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 17,437 महिलाएं भी मैदान में है. इस चरण की कुल 9,819 सीटों में 5,057 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्यों की 7,304 सीटों, मुख्या के 1,117, पंचायत समिति सदस्यों के 1,256 तथा जिला परिषद सदस्यों की 143 सीटों पर चुनाव होना है. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17,822, मुखिया के लिए 6,890, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,694 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में पड़े मतों की गणना 17 मई को होगी.

14, 079 मतदान केंद्र बनाये गए

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 14, 079 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इस चरण में कुल मतदाता 52,22,815 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 26,76,109 हैं, महिला मतदाता 25,46,688 और थर्ड जेंडर मतदाता 18 हैं.

इन प्रखंडों में होगा मतदान

रांची: बुंडू, राहे, सोनाहातू, तमाड़
गढ़वा: चिनियां, रंका, रमकंडा, भंडरिया, बड़गढ़
पलामू: मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा, हरिहरगंज, उंटारी रोड
लातेहार: सरयू, लातेहार, चंदवा
चतरा: प्रज्ञतापपुर, कुंदा, चतरा
हजारीबाग: चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा, पदमा
गिरिडीह: जमुआ, गिरिडीह, गांडेय
देवघर: मोहनपुर, देवघर, देवीपुर
गोड्डा: पोड़ेयाहाट, गोड्डा, सुंदर पहाड़ी
साहिबगंज: बोरियो, पतना, बरहड़वा
पाकुड़: पाकुड़
दुमका: रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड, शिकारीपाड़ा
धनबाद: तोपचांची, टुंडी, पूर्वी टुंडी
बोकारो: गोमिया, पेटरवार
रामगढ़: दुलमी, चितरपुर, गोला
लोहरदगा: पेशरार, किस्को
गुमला: रायडीह, सिसई, भरनो
सिमडेगा: कुरडेग, करसई, बोलबा
प. सिंहभूम: पाकरटांड, बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुवा, गोइलकेरा
सरायकेला खरसावां: ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह, चांडिल
पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुडाबांदा

चुनाव कर्मियों को किया गया रवाना

रांची जिले के चार प्रखंडों में शनिवार को वोट डाला जायेगा. इसके लिए चुनाव कर्मियों को शुक्रवार को रवाना कर दिया गया है. मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य पर के लिए कुल 888 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में रांची के तमाड़, बुंडू, सोनाहातू, और राहे में कुल 57 पंचायत में चुनाव होना है. प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी का डिस्पैच मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर से आज किया गया.

देवघर में 848 बूथों पर होगा मतदान

देवघर में 14 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 848 बूथों पर मतदान होगा. प्रथम चरण में देवघर, मोहनपुर और देवीपुर प्रखंड के मुखिया, जिला परिषद सदस्यों व अन्य पदों के लिए मतदान होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शांति पूर्ण मतदान को लेकर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कुमैठा स्टेडियम में मजिस्ट्रेट, सुरक्षा कर्मी व मतदानकर्मियों को विशेष व आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त के आवश्यक दिशा निर्देश के बाद सभी मतदान कर्मियों, मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों को बूथ स्थलों पर डिस्पैच किया गया है.

मुखियाइन जी का इश्क, पंचायत के विकास को मंझधार में छोड़ कुंवारे प्रेमी संग फरार हुई मुखियाइन

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe