Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

Seraikela Big Breaking- तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, ट्रेलर की चपेट में आने से दो की मौत

तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

Seraikelaसरारयकेला से एक साथ दो दर्दनाक खबर आयी है. पहली घटना में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक साथ तीन बच्चों की मौत की है,

जबकि दूसरी घटना में टेलर की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी.

कोलाबीरा क्षेत्र में मेटलसा कंपनी के द्वारा निर्मित एक तालाब में डूबने से एक साथ तीन बच्चों की मौत हो गयी,

मृतकों की पहचान 13 वर्षीय मो. वाहिद,13 वर्षीय अब्दुल रहमान और 12 वर्षीय मो. अकबर के रुप  में हुई है.

अकबर को बचाने क्रम में वाहिद और रहमान भी डूबे 

बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान अकबर गहरे पानी में चला गया,

उसके बाद वह डूबने लगा, उसे बचाने के लिए वाहिद और रहमान आगे बढ़े, फिर एक-एक कर तीनों डूब गये.

स्थानीय लोगों की पहल से तत्काल तीनों को बाहर निकाल कर टीएमएच ले जाया गया.

जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

 

ट्रेलर की चपेट में आने से दो की मौत

दूसरी घटना में टाटा- सरायकेला मार्ग पर चाडरी मोड़ के समीप ट्रेलर की चपेट में आने से विभूति दास उर्फ छूटू दास

और पूजा दास की मौके पर ही मौत हो गई.  दोनों आपस में पती पत्नी थें.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पति- पत्नी बाईक पर सवार होकर पूड़ी सिल्ली एक शादी समारोह में

शामिल होने जा रहे थे.

इसी क्रम में चाडरी मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मंत्री का एस्कॉर्ट ड्यूटी छोड़ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस 

घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गयी.

बड़ी बात यह थी कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस उस समय  एक मंत्री के साथ एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात थी,

लेकिन हादसे की खबर मिलते ही पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गयी.

जेआरडीसीएल के एंबुलेंस से दोनों दंपत्ति को सदर अस्पताल लेकर पहुंची.

जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर स्थानीय लोगों ने ट्रेलर को धर दबोचा और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया है.

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.