झारखंड पंचायत चुनाव का अंतिम चरण: 72 प्रखंडों में वोटर चुन रहे गांव की सरकार

1,299 पंचायतों में 11,391 पदों के लिए डाले जा रहे वोट

रांची : झारखंड में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में आज 23 जिलों के 72 प्रखंडों के

1,299 पंचायतों में मतदान जारी है. सुबह सात से दिन के तीन बजे तक मतदान होगा.

निर्विरोध निर्वाचन और शून्य नामांकनवाली सीटों को

छोड़ कर 11,391 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 8,491, मुखिया के 1,293,

पंचायत समिति के 1,449 व जिला परिषद सदस्य के 158 पद शामिल हैं.

इन पदों के लिए कुल 35,504 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं.

इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 20,902, मुखिया के 7,987,

चायत समिति सदस्य के 5,567 व जिला परिषद सदस्य के 1,028 पद शामिल हैं.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चुनाव में 58,16,987 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीसरे और चौथे चरण की मतगणना एक साथ 31 मई को होगी.

बोकारो: 1099 मतदान केंद्रों वोटिंग जारी, मतदाताओं में उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव-2022 के चौथे व अंतिम चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड के सभी 1099 मतदान केंद्रों पर एक साथ मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए महिला व पुरुष मतदाता पहुंच रहे हैं. वोट डालने के लिए मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम सभी मतदान केंद्रों पर किए गए.

2763 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

बता दें कि दोनों प्रखंडों में कुल 2763 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. जिसमें वार्ड सदस्य पद के लिए 1682, मुखिया पद के लिए 595, पंचायत सदस्य समिति के लिए 425 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

389 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

वहीं दोनों प्रखंडों में कुल 389 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. मतदान के लिए 531 भवनों में 1099 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. वहीं अंतिम चरण के मतदान में 235 अतिसंवेदनशील, 642 संवेदनशील एवं 222 सामान्य मतदान केंद्र बनाये गए है.हेडक्वार्टर डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दूसरे थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को दूसरे इलाके की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

धनबाद: निरसा व गोविंदपुर प्रखंड में हो रहा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण की मतदान की प्रक्रिया आज धनबाद के निरसा व गोविंदपुर प्रखंड में मतदान जारी है. नीरसा और गोविंदपुर में 150895 पुरुष, 137729 महिला व गोविंदपुर में 9 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. चौथे चरण के मतदान के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 204 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. निरसा में 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 5 जोनल पदाधिकारी व 5 जोनल पुलिस पदाधिकारी तथा गोविंदपुर में 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 44 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 4 जोनल पदाधिकारी व 4 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

रिपोर्ट: चुमन कुमार/ राजकुमार जायसवाल

पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद समर्थकों के बीच गोलीबारी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + ten =