38.1 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

झारखंड के विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता का आयोजन

साइकिल रैली और वॉकथान में डीसी समेत कई अधिकारी हुए शामिल

रांची/धनबाद : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम झारखंड की राजधानी रांची

सहित विभिन्न जिलों में किया गया. रांची में इस अवसर पर साइकिल रैली और वॉकथान का आयोजन किया गया.

रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने

मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली और वॉकथान को रवाना किया.

मतदाता जागरूकता रैली सुबह 7ः30 बजे निकाली गयी.

ranchi dc

इस मौके पर गायत्री कुमारी, भाप्रसे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव,

अपर समाहर्ता रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी रांची,

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रांची, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, कॉलेज के छात्र एवं आमजन उपस्थित थे.

कार्यक्रम में लोकनायक मुकुंद नायक भी शामिल हुए.

मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से शुरू होकर साइकिल रैली और वॉकथान जिला स्कूल रांची पहुंची.

इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया.

voter awerness1

धनबाद: ‘ए स्टेप फॉर पार्टिसिपेटीव इलेक्शन’ थीम पर हुआ वॉकथान का आयोजन

धनबाद: जिले में ‘ए स्टेप फॉर पार्टिसिपेटीव इलेक्शन’ थीम पर वॉकथान का आयोजन किया गया,

जिसमें राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार सहित कई अधिकारी शामिल हुए.

यह वॉकथान धनबाद सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीआरएम चौक,

धनबाद रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक, पूजा टॉकिज, सर्किट हाउस होते हुए पुनः सिटी सेंटर आकर सम्पन्न हुआ.

इस कार्यक्रम में एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, पीके राय कॉलेज, धनबाद पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, एनसीसी से सैकड़ों लोग शामिल हुए.

मीडिया से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में धनबाद का वोटिंग प्रतिशत बेहद कम है. कम प्रतिशत के मामले में धनबाद दूसरे नंबर पर है. इसलिए धनबाद में वॉकथान के आयोजन का निर्णय लिया गया. 18 वर्ष की आयु को प्राप्त कर चुके युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील की. साथ ही वोट डालना उनका महत्वपूर्ण अधिकार है, इस बात से भी अवगत कराने की कोशिश की.

voter awerness12

देवघर में रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें डीडीसी ताराचंद, एसपी सुभाष चन्द्र जाट, एसडीएम व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. रैली के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए संदेश दिया गया. उक्त तिथि को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य, सुद्धि करण व मृत मतदाता का नाम हटाने का कार्य किया जाएगा. वैसे वोटर जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका नाम हटाया जाएगा. साथ ही 18 वर्ष के नए वोटर्स का नाम जोड़ा जाएगा एवं अन्य मतदाता सूची से संबंधित कार्य किए जाएंगे.

जमशेदपुर में मतदाताओं को किया गया जागरूक

डीसी ऑफिस से बुधवार की सुबह मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. यह जागरुकता रैली बुधवार से शुरू हो रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर निकाली गई है. रैली में एडीएम एनके लाल, एसडीओ पीयूष सिन्हा और जिला उप निर्वाचन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. मतदाता जागरुकता रैली सुबह 7ः30 बजे डीसी ऑफिस से निकली और जुबली पार्क गोल चक्कर होते हुए आसपास के इलाकों में घूमने के बाद वापस डीसी ऑफिस आकर समाप्त हुई. रैली में शामिल अधिकारी और कर्मचारी बैनर और पोस्टर लिए हुए थे. इसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लगाए गए थे.

एडीएम एनके लाल ने बताया कि एक जनवरी 2023 को जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी. उनके नाम इस सूची में जोड़े जाएंगे. 12 दिसंबर तक यह लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि ऐसे लोग जागरूक हों और समझें मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना है. मतदाताओं को अपना आधार कार्ड भी लिंक कराना है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles