Thursday, July 3, 2025

Related Posts

आजादी का अमृत महोत्सव, एसएसबी की साइकिल रैली पहुंची बिहार

किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर एसएसबी गुवाहाटी फ्रंटियर की ओर से पिछले महीने 25 अगस्त से निकाली गई...

किशनगंज : स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर एसएसबी गुवाहाटी फ्रंटियर की ओर से पिछले महीने 25 अगस्त से निकाली गई साइकिल रैली सिलीगुड़ी फ्रंटियर होते हुए ग़लगलिया चेकपोस्ट पहुंचकर बिहार पहुंची।साइकिल रैली एनएच 327 के रास्ते गलगलिया चेकपोस्ट पहुंचने पर बिहार पुलिस के ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला,  कुर्लिकोट थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह और ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने रैली में शामिल एसएसबी जवानों को गुलाब का फूल भेंट कर उनका स्वागत किया और अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली जैसे आयोजन के लिए एसएसबी की सराहना की।इन जवानों की अगुवानी एसएसबी गुवाहाटी फ्रंटियर के असिस्टेंट कमांडेंट रोहित शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने की। इस दौरान रोहित शर्मा और अन्य एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि इस साइकिल रैली में फ्रंटियर मुख्यालय एसएसबी तेजपुर, सिलीगुड़ी, पटना और लखनऊ की अन्य टीमों में भी शामिल होंगी। 2000 किमी की यात्रा के दौरान अपने-अपने एओआर में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक एवं निर्धारित स्थानों से गुजरेंगे और दिल्ली पहुंचेंगे।रैली का समापन 02 अक्टूबर को दिल्ली स्थित राजघाट में होगा। इस समारोह का उद्देश्य प्रगतिशील भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष तथा भारतीय संस्कृति और उसकी उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाना है। वहीं एसएसबी 19 वीं बटालियन मुख्यालय में भी रैली में शामिल जवानों का स्वगात किया गया और मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।