गांव की सरकार: कोडरमा के इन प्रखंडों में हो रहा मतदान

तीनों प्रखंडों में बनाए गए कुल 542 मतदान केंद्र

कोडरमा : गांव की नई सरकार के लिए कोडरमा के

डोमचांच, मरकच्चो और सतगावां प्रखंड में वोट डाले जा रहे हैं.

इन तीनों प्रखंडों में कुल 542 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया जारी है.

दोपहर 3 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

तीनों प्रखंडों में कुल 202320 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

22Scope News

मैदान में 1036 प्रत्याशी

डोमचांच, मरकच्चो और सतगावां में वार्ड सदस्य के 542,

पंचायत समिति सदस्य के 56, मुखिया के 49, और जिला परिषद सदस्य के 5 सीट है.

1036 प्रत्याशी मैदान में है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है

और धूप निकलने से पहले लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर लेना चाहते हैं.

कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के जेरूवाडीह में 4 बूथ बनाए गए हैं. मतदान केंद्र संख्या 82, 83, 84 और 85 पर सुबह से ही लोग कतार बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

खुलेगा विकास का रास्ता– मतदाता

गांव की नई सरकार के गठन में महिलाएं बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभा रही है. महिला मतदाताओं ने बताया कि उनके एक-एक वोट से गांव की तरक्की और विकास का रास्ता खुलेगा और इसी सोच के साथ अच्छे उम्मीदवार का चयन करने वे लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं. मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी भी चुनावी प्रक्रिया को अमलीजामा पहना रहे हैं. मतदान करने आए लोगों की यह सोच है कि अच्छे प्रत्याशी के चयन से उनके गांव में विकास होगा.

अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

मतदान को लेकर जिले में 26 कलस्टर और 77 सेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा जिले के आला अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

रिपोर्ट: कुमार अमित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *