दुमका के सुहागिनों को कागज में क्यों बनाया जा रहा है विधवा

दुमका : दुमका में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.

जिला के सरैयाहाट के धनवे गांव में सरकारी योजना में

जालसाजी किया जा रहा है और लाभ लिया जा रहा है.

यहां पति के जीवित रहते कुछ महिलाएं विधवा पेंशन का लाभ उठा रही हैं.

सरकारी डाटा के मुताबिक आशा देवी पति पवन कुमार दास

का नाम पेंशन लाभुक के लिस्ट में मसोमात यानी की

विधवा आशा देवी दर्ज है और इन्हें विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है, जबकि इनका पति जीवित हैं.

यहां यह कोई पहला मामला नहीं है.

गांव के लोग बताते हैं कि सरकार के लाभकारी योजना का लाभ उन लाभुकों तक नहीं पहुंचता

जो उनके असली हकदार हैं, बल्कि ऐसे लोगों को रिश्वत लेकर

लाभकारी योजना का लाभ सरकार कर्मियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है जो गलत है.

जानिए पूछने पर आशा देवी के पति और ससुर ने क्या कहा

जब लाभुक आशा देवी के पति इस मामले में पूछा गया तो वे सकपका गए, और हाथ जोड़ते हुए कहा कि मेरी पत्नी से ही पूछिये, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहीं आशा देवी के बेटे ने कहा कि पेंशन कैसे मिल रहा है हमें पता नहीं है. लेकिन गलती हुई है, हम सरकार का सारा पैसा वापस कर देंगे. वहीं आशा देवी के ससुर नरेश दास जो रिटायर्ड शिक्षक है उनसे जब हमने पूछा कि बेटा जिंदा है तो बहु को विधवा पेंशन कैसे मिलता है, तो उन्होंने बताया कि सूची में नाम चढ़ाने वाले पैसा लेकर जिसका मन होता है उसका नाम चढ़ा देते है.

इस गांव में इस बड़ी धांधली का जिम्मेदार कौन है, ये तो जांच का विषय है. जहां पति जीवित और ऊपर से सरकारी नौकरी. वहीं योजना के असली हक़दार योजना नहीं पहुंच पाती है. गांव में मौजूद विधवा, वृद्ध महिलाओं को विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है. जिनमें उर्मिला देवी, सलखि देवी, नीरामाला दास जैसे कई नाम शामिल है.

बिना पैसे के नहीं होता कोई काम

गांव के ही दिव्यांग पवन कुमार मंडल ने कहा कि मैंने दिव्यांग पेंशन के लिए बहुत बार अर्जी दी, लेकिन हमें आजतक पेंशन का लाभ नहीं मिला. यहां सरकारी योजनाओं में लूट मची हुई है, बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है.

जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई- उपविकास आयुक्त

इस मामले में उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उनिवेर्सिलेशन किया है. विधवा पेंशन का दायरा बढ़ाया गया है. अगर इस मामले में किसी अयोग्य लाभुक को योजना का लाभुक मिल रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी औऱ दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.

रिपोर्ट: विजय तिवारी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 9 =