रांची : मंगलवार को जेसीआई रांची के कार्यालय में एक्सपो उत्सव विस्टा 2021 का पोस्टर रिलीज़ किया गया.
संयोजक मयंक अग्रवाल ने बताया की शॉपिंग का मज़ा लेने के लिए वेबसाइट www.expoutsav.com को खोलना
है और आप अपने मनपसन्द स्टाल्स का जायज़ा लेकर प्रोडक्ट्स को घर बैठे ही खरीद सकते है.
सह संयोजक राहुल टिबरेवाल ने बताया की इस मेले में 125 से भी अधिक स्टाल्स लगेंगे.
एक्सपो में इंडिया की नामी चार पहिये की कंपनी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के ब्रांड्स,
कपडे की लेटेस्ट डिज़ाइन का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. उन्होंने बताया की यहाँ पर
सभी तरह के सामानो में छूट दी जाएगी. यह झारखण्ड का पहला वर्चुअल ट्रेड फेयर का आयोजन है.
अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस नए प्रारूप का
लुफ्त उठाये और घर बैठे ही आनंद ले. सुई से लेकर कार तक सब आपको एक क्लिक में मिलेगा.
आज के इस सम्मलेन में पूर्व अध्यक्ष मनीष रामसीसरिया, नारायण मुरारका, दीपक अग्रवाल ,
अमित खोवाल, महिला विभाग की अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी ,सचिव निखिल अग्रवाल ,
देवेश जैन, , जेसी रवि अग्रवाल, जेसी विक्रम चौधरी, जेसी शुभम बुधिया, जेसी निशांत मोदी,
जेसी अभिषेक जालान, जेसी संकेत सरावगी मौजूद थे.