Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

पैंगोंग झील पर 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी देने वाला पहला ऑपरेटर बन जियो

Ladakh: रिलायंस जियो ने लद्दाख में पैंगोंग झील पर स्थित स्पंगमिक गांव में 4 जी वॉयस और डेटा सेवाओं की शुरुआत कर दी है.पैंगोंग झील के आसपास 4 जी मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने वाला जियो पहला ऑपरेटर बन गया है.

बता दें कि लद्दाख स्थित पैंगोंग पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है.  हर साल हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक पैंगोंग झील की खूबसूरती देखने पहुंचते हैं. लद्दाख के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने जियो मोबाइल टॉवर का उद्घाटन करते हुए कहा है कि लंबे समय से 4जी कनेक्टिविटी की मांग की जा रही थी. अब यहां के लोगों की मांग पूरी हो गयी है.  इससे अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार मिलेगी, साथ ही पर्यटकों और सैनिकों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान मिल सकेगा.

देश के दूसरे हिस्से से 4जी नेटवर्क से जुड़ गया पैंगोंग झील

रिलायंस जियो, लद्दाख क्षेत्र में अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है.  बेहद कठिन मौसम वाले इस इलाके में स्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हैं.  साल में काफी लंबे समय तक, यह इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढ़का रहता है.  कठिन परिस्थितियों के बावजूद इस इलाके में टावर लगाकर जियो ने इसे अपने नेटवर्क से जोड़ लिया है. इलाके के लोग अब देश के बाकी हिस्सों से 4जी नेटवर्क के माध्यम से जुड़ गए हैं.

मई के महीने में जियो ने खालसी ब्लॉक के कांजी, उरबिस और हनुपट्टा गांवों और दिस्कित ब्लॉक के चुंगलुंगखा गांव में भी अपनी सेवाएं शुरू की थी.  जियो ने पहले  ही इस क्षेत्र में कारगिल, ज़ांस्कर और डेमचोक जैसे क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क स्थापित कर दिया है. लद्धाख के सबसे बड़े शहर लेह में जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सेवाएं भी उपलब्ध हैं.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe