New Delhi – भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 1,167.82 मिलियन से बढ़ कर अप्रैल-22 के अंत तक 1,170.73 मिलियन पर पहुंच गयी है. इस प्रकार इसकी मासिक वृद्धि दर 0.25 फीसद रही है.शहरी टेलीफोन सदस्यता 646.99 मिलियन से मई-22 के अंत तक 647.81 मिलियन जा पहुंची. इस बीच ग्रामीण सदस्यता में भी वृद्धि दर्ज की गयी. शहरी और ग्रामीण विकास दर टेलीफोन सदस्यता 0.13% थी.
भारत में टेलीफोन : भारत में समग्र टेली-घनत्व अप्रैल-22 के अंत में 84.88 प्रतिशत बढ़कर मई-22 के अंत में 85.03% पहुंच गयी. शहरी टेली-घनत्व 134.70% से घटा, लेकिन मई-22 में ग्रामीण टेली-घनत्व 58.16 प्रतिशत से बढ़कर 58.37 प्रतिशत हो गया. बड़ी बात यह रही कि इस दौरान जियो के सब्सक्राइबर में भारी वृद्धि देखने को मिली.
यदि वायरलेस सब्सक्राइबर की बात करें तो इसके बाजार पर वोडाफोन का 22.56 फीसद, बीएसएलएल का-9.85 फीसद, भारती एयरटेल का 31.62 फीसद, जबकि रिलायंस जियो के 35.69 फीसद बाजार पर कब्जा रहा.