धनबाद : जीतन राम मांझी ने दलितों को दी नसीहत- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के सुप्रीमो
जीतन राम मांझी शनिवार को धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे.
जहां उनकी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया.
मीडिया से बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कई विवादित मुद्दों को हवा दी.
दलितों को नसीहत देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि
मूर्ख ब्राह्मण से पूजा पाठ एवं धार्मिक कर्मकांड ना करवाएं. वैसे ब्राह्मण से करवाएं जो विद्वान हो सात्विक हो एवं मांस, मछली, मदिरा का सेवन नहीं करता हो. राजा रामचंद्र जी की आरती गाने से बेड़ा पार नहीं होगा. पढ़ोगे, लिखोगे, समझदार बनोगे. बच्चों को पढ़ाओगे तभी बेड़ा पार होगा.
हमारी विचारधारा से जुड़ रहे हैं लोग
इसके अलावा उन्होंने पार्टी को बिहार झारखंड के अलावा कई अन्य राज्यों में बढ़ाने की बात कही
और कहा कि लोग हमारी विचारधारा से जुड़ रहे हैं.
भले ही हम सत्ता में नहीं आ पाए, लेकिन हम लोगों के बीच अपनी सेवा करते रहेंगे. दलित, शोषित और पीड़ितों को सहारा देते रहेंगे. उन्हें शोषण से मुक्त कराने का हर प्रयास करते रहेंगे. जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सपना था उसे साकार करने का भरसक प्रयास करेंगे.
हालांकि झारखंड में चल रहा है 1932 खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति पर पूछे गए सवाल का जवाब उन्होंने ठीक से नहीं दिया, और बताया कि उस विषय पर उन्हें बहुत अधिक जानकारी नहीं है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल