12 घंटों में भी नहीं बुझ पायी जेके टायर गोदाम की आग, दमकल की 16 गाड़ियां मौजूद

Jamshedpur-टायर गोदाम में लगी आग- मानगो के एनएच-33, आनंद विहार स्थित टायर गोदाम में लगी आग 12 घंटों के बाद भी नहीं बुझ पायी है. मौके पर डीसी विजया जाधव और एसडीओ संदीप कुमार मीणा  भी पहुंच चुके हैं. डीसी विजया जाधव ने गोदाम के चारो तरफ घूम कर जायजा लिया और पीछे की गोदाम तोड़ने को कहा. टाटा मोटर्स के अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि दीवार तोड़ने से वहां तक पानी पहुंचाया जा सकता है. इसके बाद जेसीबी लगाकर दीवार को तोड़ा गया. उसके बाद पाइप लगाकर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

म्युनिसिपल एक्ट का उल्लंघन कर बनाया गया है टायर गोदाम

डीसी विजया जाधव ने कहा है कि म्युनिसिपल एक्ट का उल्लंघन कर बस्ती के बीच में टायर गोदाम बनाया गया है. इसलिए गोदाम मालिक के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी.  लेकिन अभी पहली प्राथमिकता आग को बुझाने की है.

मौके पर मौजदू डीसी विजया जाधव

डीसी ने बताया कि सुबह दमकल की 8 गाड़ियां लगाई गई थीं। इसके बाद जादूगोड़ा, सरायकेला और रांची से भी दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं। आग बुझाने में दमकल की कुल 16 गाड़ियां लगी हैं। जेएनएसी और मानगो नगर निगम आदि के टैंकर भी लगाए गए हैं।

जादूगोड़ा और सरायकेला के मंगवाई गयी है दमकल की गाड़ियां

डीसी विजया जाधव ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि बस्ती में कहीं भी कोई ज्वलनशील पदार्थ का कोई गोदाम है तो उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दिया जाए. जिससे की समय रहते गोदाम को हटाया जा सके. बताया जा रहा है कि गोदाम भुइयांडीह के रहने वाले विनोद यादव का है. बगल में ही उनके भाई का महेंद्र यादव का धर्म कांटा हैं.

रिपोर्ट- लाला जबीं

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =