जेएमएम नेता नजरूल इस्लाम के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, कार्रवाई की मांग

जेएमएम नेता नजरूल इस्लाम

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेएमएम नेता नजरूल इस्लाम की ओर से हाल में दी गई धमकी को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। इस बारे में केंद्रीय चुनाव आयोग से शिकायत कर जेएमएम नेता पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जेएमएम नेता के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग से स्वत: संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

जेएमएम नेता नजरूल इस्लाम :

भाजपा ने इंडी गठबंधन पर अपशब्द और धमकी देने वाली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने कहा कि जेएमएम नेता ने हाल ही में खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दी थी। उन्होंने आगे कहा कि नजरूल इस्लाम ने पीएम मोदी लेकर बेहद ही असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता को जनता द्वारा चुना गया है। ऐसा बयान देकर उन्होंने जनता के ही ताकत को चुनौती दी है जो चुनाव में अपना नेता चुनती है। झामुमो नेता के बयान से साफ हो गया है कि इंडी गठबंधन की मानसिकता क्या है।

Also Read : सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीएम मोदी को लेकर ये क्या बोल दिया

Share with family and friends: