रांची : जेएमएम ने पलामू के राकेश पासवान को छह वर्षों के लिए निष्कासित किया. उन्हें सभी सांगठिनक पद से पदमुक्त कर दिया है. यह जानकारी जेएमएम महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने रविवार को दी. बताया जाता है कि जेएमएम नेता राकेश पासवान विधायक सीता सोरेन के करीबी हैं. जबकि सीता सोरेन भी जेएमएम से ही विधायक हैं.
जेएमएम महासचिव ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी राकेश पासवान को दी. उन्होंने कहा कि राकेश पासवान ने काफी दिनों से जिला समिति के कार्यक्रमों में नहीं आते थे. वे हमेशा पार्टी विरोधी कार्य करते थे और विभिन्न समाचार पत्रों में अनर्गल बयानबाजी करते थे. ऐसे बयानबाजी से पार्टी की छवि खराब होती है.
जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने जेपीएससी मुद्दे पर सरकार पर दागे सवाल