Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा किया। पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने धनतेरस के शुभ अवसर पर बिहार में 6 उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है।
गठबंधन में खींचतान पर झामुमो अब मुखरः
भट्टाचार्य ने बताया कि झामुमो महागठबंधन में शामिल है, लेकिन गठबंधन में खींचतान लगातार बनी हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि झारखंड में भी गठबंधन की समीक्षा की जाएगी और पार्टी लगातार धोखा नहीं सह सकती। भट्टाचार्य ने कहा कि गुरुजी ने हमें लड़ना सिखाया है। हम सबकुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन आत्मसम्मान का समझौता नहीं करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि 2019 में राजद के एक विधायक को पांच साल तक मंत्री बनाया गया था और वर्तमान में भी एक मंत्री राजद कोटे से है। इसी तर्ज पर बिहार में झामुमो चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा।
20 स्टार प्रचारकों की सूची जारीः
सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह भी बताया कि पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल हैं। चुनाव आयोग को यह सूची भेज दी गई है। भट्टाचार्य ने दावा किया कि बिहार में चुनाव अब बहुमुखी होंगे और पार्टी की पूरी कोशिश होगी कि सभी छह उम्मीदवार जीत दर्ज करें।
Highlights