12वीं पास उम्मीदवार करें आवेदन
CSBC Bihar Prohibition Constable Recruitment 2022 Notification: बिहार पुलिस
विभाग प्रोहिबेशन, एक्साइज और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में कॉन्स्टेबल पद पर 600 से
ज्यादा खाली पदों पर नियुक्तियों की तैयारी कर रहा है.
इन भर्तियों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसबीसी बिहार की
आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CSBC Bihar Prohibition Constable Recruitment 2022 Notification: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार में प्रोहिबेशन कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीएसबीसी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीएसबीसी बिहार प्रोहिबेशन कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 नवंबर से शुरू हो कर 14 दिसंबर 2022 तक चलेंगे. इन पदों के लिए महिला, पुरुष और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
CSBC Bihar Prohibition Constables Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
- अनारक्षित – 272 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए – 68 पद
- अनुसूचित जाति – 114 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 124 पद
- पिछड़ा वर्ग – 83 पद
- पिछड़े वर्गों की महिला – 21 पद
- कुल खाली पदों की संख्या – 689 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
जिस भी उम्मीदवार ने 1 जनवरी, 2022 तक कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. मदरसा और संस्कृत शिक्षा समेत बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष शिक्षा पर भी विचार किया जाएगा. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 1 जनवरी, 2022 रखी गई है वहीँ कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के मामले में ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में दो चरण में होगी. चरण 1 में, उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए 100 अंकों की एक ऑब्जेक्टिव लिखित परीक्षा आयोजितहोगी. 30 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी, ईड्ब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 675 रुपये जमा करने होंगे. वहीँ एसएससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 180 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम ऑनलाइन मोड में आप कर पाएंगे.