Ramgarh: जिले में अवैध कोयला चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को सीसीएल (CCL) सुरक्षा दल और रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सिरका कोलयरी के नया कोयला स्टॉक क्षेत्र में छापेमारी की। जहां कुछ लोग कोयला चोरी कर मोटरसाइकिल से लोड कर रहे थे।
अवैध कोयला लोड करते तीन बाइक जब्त :
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन मोटरसाइकिलें- हीरो होंडा स्प्लेंडर, पैशन प्रो और टीवीएस बाइक को जब्त किया। हालांकि कोयला चोरी में शामिल आरोपी मौके से फरार हो गए। जब्त की गई तीनों बाइकों को रामगढ़ थाना में जमा करा दिया गया है।
कोयला चोरी पर अंकुश लगाना उद्देश्य :
इस संयुक्त छापेमारी में सीसीएल (CCL) अरगड्डा जीएम यूनिट के अधिकारी जितेंद्र, महावीर, गिद्दी ‘ए’ कोलयरी के मदन, सिरका इंस्पेक्टर राजू राम, पुलिस एसआई सुरेश उरांव समेत कई महिला और पुरुष होमगार्ड जवान शामिल थे।अधिकारियों ने बताया कि कोयला चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा। क्षेत्र में नियमित गश्ती और निगरानी बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया है।
स्थानीयों के अनुसार सिरका और आसपास के इलाकों में रात के समय अवैध रूप से कोयला उठाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। सीसीएल सुरक्षा दल और पुलिस की यह कार्रवाई उन गिरोहों के खिलाफ कड़ा संदेश मानी जा रही है।
रिपोर्टः रविकांत
Highlights