SSB और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, जानवरों की हड्डी व चूर्ण बरामद

SSB और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, जानवरों की हड्डी व चूर्ण बरामद

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना के भरतमही गांव में एसएसबी और हरैया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक कबाड़ की दुकान से सैकड़ों बोरे में जानवरों की हड्डी और चूर्ण को बरामद किया गया है। एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में ही कबाड़ की दुकान में सैकड़ों बोरे में जानवर की हड्डी को जमा किया गया है। जिसको नेपाल भेजने की योजना थी। योजना को विफल करते हुए एसएसबी और हरैया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की जानवर की हड्डी के चूर्ण को बरामद किया है।

यह भी पढ़े : अज्ञात अपराधियों ने गेटमैन को मारी गोली

वहीं हरैया थाना ने कस्टम विभाग को भी इसकी जानकारी दी है कि आखिर कबाड़ की दुकान में जानवर की हड्डी को किस लिए जमा किया गया था, आखिर इसकी क्या कागजी कार्रवाई है। इसको लेकर कस्टम विभाग और हरैया थाना मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि लगातार सीमावर्ती इलाकों में जानवरों की हड्डी के तस्करी का बड़ा रैकेट है जो नेपाल के माध्यम से दूसरे देशों में भी सप्लाई होती है।

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: