पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मंगलवार को राजधानी पटना में स्थित PMCH के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ शामिल हुए। इस दौरान जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जम कर तारीफ की। पीएमसीएच शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए सबसे पहले जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि वह खुद शिक्षा को बहुत महत्व देती हैं। वह शिक्षा के उत्थान के लिए छोटी छोटी बातों पर भी बहुत ध्यान देती हैं।
Highlights
पहले विश्वयुद्ध के योद्धाओं का भी PMCH में हुआ इलाज
जेपी नड्डा ने कहा कि PMCH का विधिवत स्थापना 1925 में जरुर हुआ लेकिन यहां काम बहुत पहले से शुरू हो गया था। इस अस्पताल को यह गौरव प्राप्त है कि पहले विश्वयुद्ध में घायल सैनिकों का भी यहां इलाज किया गया था। 1918 से 1936 के बीच जब कॉलरा फैला था तब भी इस अस्पताल ने मानवता की सेवा की थी। 1918 के बाद जो प्लेग फैला था उस वक्त भी इस अस्पताल ने मानवता का काम किया था। उस समय बिहार संयुक्त बिहार समेत नेपाल के लोगों को भी सेवा देता रहा था।
भागलपुर में PM ने बिहार को दी कई सौगात, इशारों इशारों में राजद-कांग्रेस पर भी बरसे
मैंने इसी अस्पताल में धरती पर रखा कदम
जेपी नड्डा ने कहा कि आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि दुनिया का कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां PMCH का डॉक्टर नहीं है। हम सिर्फ प्रदेश या देश की सेवा नहीं बल्कि मानवता की विश्वस्तर पर सेवा कर रहे हैं। मेरा भी PMCH से विशेष नाता है क्योंकि मैंने इसी अस्पताल में दुनिया में पहला कदम रखा था। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मुझे यहां सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक का शिलान्यास करने का मुझे अवसर मिला था और जल्दी ही उसका उद्घाटन होगा।
नीचे से गिने जाने वाला बिहार अब ऊपर से गिना जाता है
इस दौरान जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश की भी तारीफ की और कहा कि एक समय में बिहार बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन नीतीश जी के नेतृत्व में आज बिहार अग्रणी राज्यों में गिना जाता है। यह सिर्फ कहने के लिए नहीं है बल्कि जम्मू कश्मीर को छोड़कर अगर दो एम्स किसी राज्य को मिला है तो वह बिहार है जहां दरभंगा में एम्स निर्माण चल रहा है।
Nishant ने तेज प्रताप के ऑफर पर किया पलटवार, ‘आयेंगे राजनीति में’ के सवाल पर…
आठ जिला अस्पतालों को भारत सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निवेदन पर मेडिकल कॉलेज की मान्यता दे दी है। मुझे ख़ुशी है कि हम जब बिहार की बात करते हैं तो आज हम देख सकते हैं कि जिस बिहार की गिनती नीचे से होती थी आज उस बिहार की गिनती ऊपर से होती है।
दुनिया का सबसे अस्पताल बनने जा रहा है PMCH
कई मामलों में बिहार राष्ट्रीय औसत से आगे चल रहा है। इम्यूनाइजेशन में बिहार नंबर एक पर खड़ा है। बच्चियों को सर्विक्स कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण का काम बिहार ने शुरू कर दिया है। मोदी जी का आशीर्वाद बिहार को मिलता रहा है और नीतीश जी ने उसे पूरी रूचि के साथ धरती पर उतारते रहे हैं।
भागलपुर में PM ने की CM Nitish के काम की सराहना, सीएम नीतीश ने कहा…
आज PMCH के बारे में कहना चाहूंगा कि आप सभी लोग PMCH का भ्रमण जरुर करिए क्योंकि वह अब विश्व का सबसे बड़ा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है। दुनिया में कहीं भी 5500 बेड का अस्पताल नहीं है। आज बिहार का गौरवमयी स्थिति में है। मैंने बदलता बिहार देखा है। आज इस गौरवमयी कार्यक्रम में राष्ट्रपति यहां आई हैं इसके लिए उनका बहुत बहुत धन्यवाद है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos