Friday, August 29, 2025

Related Posts

Khunti में गरजे जेपी नड्डा-जेएमएम कांग्रेस और राजद झारखंड पर ग्रहण की तरह, इनको उखाड़ फेंके…

Khunti : खूंटी में जेएमएम की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आपको याद नहीं आया कि जिसने आदिवासी के गौरव के लिए बलिदान दिया उसके नाम पर कोई स्मृति भी बनाया जाए। पर मोदी ने पीएम बनते ही 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने का ऐलान किया। बीजेपी सरकार आदिवासियों को सबसे बड़ा सम्मान देते हुए पहली बार किसी आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया।

Khunti : जेएमएम भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी बन गई है

अब जेएमएम भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी बन गई है। जेएमएम ने बस परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। झारखंड को जेएमएम कांग्रेस और राजद से मुक्ति दिलानी होगी। ये तीनों पार्टियां झारखंड पर ग्रहण की तरह लगे हुए हैं। इनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। ये परिवर्तन यात्रा महज यात्रा नहीं बल्कि झारखंड के मां, बेटी, रोटी और आदिवासियों की रक्षा की यात्रा है। ये संकल्प लेने की यात्रा है कि जिन लोगों ने भी आदिवासी भाई-बहनों के साथ छल किया है, उनके ऊपर कानून के दायरे में कार्रवाई की जाएगी और उनको जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- Ranchi : बीजेपी ने गेल, बेल, रेल सब बेच दिया, अब देश बेचेंगे-JMM का बड़ा आरोप 

जेएमएम में अपमानित किये जाने के बाद ही चंपई सोरेन और सीता सोरेन जेएमएम छोड़कर चले गए। जेएमएम सिर्फ परिवार की पार्टी तक ही सिमटकर  रह गई है। आखिर दोनों का क्या कसूर था जिसके कारण उनको इतना अपामानित किया गया। हेमंत सोरेन के पिता जी के साथ जिन्होंने झारखंड को अलग राज्य के लिए आंदोलन किया वह भी उनको छोड़कर चले गये। मैं कहना चाहता हूं कि यदि किसी ने आदिवासियों की हित रक्षा की है तो वो अकेली बीजेपी है।

Khunti : जेएमएम की सरकार घुसपैठियों को पनाह दे रही है

हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था पर वो सबको पता है कि किसको कितनी नौकरी मिली या नहीं। हेमंत सरकार ने 1 लाख हर परिवार को देने का वादा किया था, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था पर वो सब मिला क्या। हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासियों के जमीन पर कब्जा करने का काम किया है। इन्हीं के सरकार के मंत्री व नेताओं के पास से पैसों का ढेर मिला है। उन पैसों को गिनते गिनते मशीने भी थक गई।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : अचानक हुई बमबाजी से थर्राया बाघमारा, लोगों में दहशत… 

संथाल परगना में दिनो दिन आदिवासियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। आलम यह है कि आदिवासियों की संख्या 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है। बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिग्यां यहां की आदिवासी बेटियों से शादी कर रहें और उनकी जमीन को हड़पते जा रहे हैं। यहां की जेएमएम की सरकार घुसपैठियों को पनाह देने का काम कर रही है। अगर यहां की जनता तो घुसपैठियों को भगाना है तो बीजेपी की सरकार को लाना होगा।

 

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe