नरकटियागंज में बोले जेपी नड्डा- मोदी के आशीर्वाद से नीतीश ने बिहार को दिया ‘HIRA’

नरकटियागंज : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज दो चुनाव जनसभा को संबोधित किया। पहली जनसभा मोतिहारी जिले के मधुबन में और दूसरी चुनावी रैली नरकटियागंज में कर रहे हैं। साथ ही आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। राजनाथ की पहली सभा बांका जिले के बाराहाट्ट और जमई में जनसभा थी।

DIARCH Group 22Scope News

आप लोगों ने NDA के प्रत्याशियों को एकतरफा चुनाव जिताने का मन बना लिया है – जेपी नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां मैं जो उत्साह देख रहा हूं, जो उमंग देख रहा हूं, वह मुझे पूरा संतोष दिला रहा है कि आप लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रत्याशियों को एकतरफा चुनाव जिताने का मन बना लिया है।

जब मैं यहां 2010 के चुनाव में आया था तो यहां की जनता ने नौ में से नौ सीटें जिताया था। आज जो माहौल देख रहा हूं तो इस बार भी आप लोगों ने नौ में से नौ सीटें जिताने का मन बना लिया है। यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशियों को जिताने का नहीं है, बल्कि ये चुनाव बिहार को विकास की पटरी पर आगे बढ़ाने का और विकास की गति को स्थिरता देते हुए आगे बढ़ाने का चुनाव है।

नड्डा ने कहा- उजाले का महत्व तब होता है, जब आप अंधकार की त्रासदी को पहचानते हो

नड्डा ने कहा कि उजाले का महत्व तब होता है, जब आप अंधकार की त्रासदी को पहचानते हो। लालू यादव के राज में 90 के दशक से लेकर 2005 तक ये अंधकारमय बिहार था, ये जंगलराज वाला बिहार था। आज नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से और नीतीश कुमार की कड़ी मेहनत के कारण ये बदला हुआ बिहार है, विकास की लंबी छलांग लगाता हुआ बिहार है। अब ये बिहार लालटेन युग से निकलकर एलईडी युग में पहुंच चुका है। नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बिहार को एचआईआरए दिया है। एचआईआरए मतलब- H- हाइवे, I- इंटरनेट, R- रेलवे और A- एयरपोर्ट।

Nadda Bagaha 1 22Scope News

आज बिहार में रेलवे का बजट 10 गुना बढ़ा दिया गया है – नड्डा

उन्होंने कहा कि आज बिहार में रेलवे का बजट 10 गुना बढ़ा दिया गया है। आज वंदे भारत की 20 ट्रेनें बिहार से गुजर रही हैं। 98 रेलवे स्टेशन की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम शुरू हो गया है। मैं वादा करता हूं कि नरकटियागंज का रेलवे स्टेशन अगले तीन साल में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन जाएगा। मैं माताओं-बहनों से पूछना चाहता हूं कि आपको नीतीश कुमार का 10-10 हजार रुपए मिला की नहीं मिला। मेरी बात याद करके रखिएगा, चुनाव के बाद नीतीश कुमार का 75 लाख बहनों को दो-दो लाख रुपए स्वरोजगार के लिए पहुंच जाएगा।

Nadda Bagaha 2 22Scope News

PM किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6 हजार दे रहे हैं मोदी – जेपी नड्डा

नड्डा ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना छह हजार रुपए मोदी दे रहे हैं और अब किसानों को इसमें तीन हजार रुपए और जोड़कर नौ हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। लालू का परिवार बिहार का सबसे भ्रष्टतम परिवार है। जंगलराज के समय 2003 में ‘तेल पिलावन-लठिया भांजन’ रैली पटना में राजद ने की थी। इनके समर्थकों ने लाठी भांजते हुए लालू के नाम पर खौफ और डर फैलाने का प्रयास किया।

Nadda Bagaha 3 22Scope News

यह भी पढ़े : मधुबन में नड्डा ने कहा- PM जब भी विदेश जाते हैं विश्व नेताओं को उपहार में देते हैं मधुबनी की पेंटिंग

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img