रांची: स्पीकर के न्यायाधिकरण द्वारा जारी किए गए नोटिस के जवाब के लिए जेपी पटेल ने स्पीकर से मांगा 6 सप्ताह का समय मांगा है।
भाजपा के टिकट पर झारखंड विधानसभा 2019 का चुनाव जीतकर विधायक बने जय प्रकाश भाई पटेल को दल-बदल मामले का सामना करना पड़ रहा है।
वे कांग्रेस में शामिल होने के बाद हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। गत 10 अप्रैल को स्पीकर के न्यायाधिकरण द्वारा जारी किए गए नोटिस पर उन्होंने अपना पक्ष नहीं रखा है।
न्यायाधिकरण ने इन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 02 मई तक का ही समय दिया था। इसके लिए उन्होंने न्यायाधिकरण से छह सप्ताह का समय मांगा है।
इसको लेकर जेपी पटले ने कहा है कि वे हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी हैं। चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें 26 मई से हो रहे नामांकन में शामिल होना है।
इसके बाद 20 मई को मतदान भी है। जबकि 06 जून तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है। हालांकि उनके समय मांगे जाने पर न्यायाधिकरण ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।