Highlights
Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा आयोजित झारखंड पात्रता परीक्षा (JET)-2024 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 30 अक्तूबर 2025 की रात 11:45 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
01 से 03 नवंबर तक कर सकेंगे सुधार :
जेपीएससी (JPSC) द्वारा जारी विज्ञापन संख्या-08/2025 के तहत यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि छह अक्तूबर थी। उम्मीदवार 01 से 03 नवंबर तक अपने आवेदन में सुधार (करेक्शन विंडो) के माध्यम से संशोधन कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा से जुड़े अन्य सभी नियम और शर्ते यथावत रहेंगी।
अभ्यर्थियों ने की थी आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग :
इस बार आवेदन के साथ अभ्यर्थियों से डिग्री प्रमाणपत्र अपलोड करने की मांग की गई है। इसे लेकर कई विद्यार्थियों को विवि से प्रमाणपत्र लेने में कठिनाई हो रही थी। इसी वजह से कई अभ्यर्थियों ने आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की थी। रांची विश्वविद्यालय समेत कई संस्थानों में रविवार को भी प्रमाणपत्र वितरण का कार्य हुआ, जहां छात्रों की भीड़ देखी गई। तिथि बढ़ने से अभ्यर्थियों को राहत मिली है।