रांची : जेपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट रद्द नहीं होगा. विवाद को लेकर जेपीएससी अभ्यर्थियों ने जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी से मुलाकात की. जिसके बाद छात्रों ने बताया कि आयोग ने मानवीय भूल बताते कुछ गलतियां होने की बात स्वीकारी है. वहीं 24 घंटे के अंदर कटऑफ लिस्ट और चार दिनों के अंदर अभ्यर्थियों की मार्कशीट और रिजेक्शन लिस्ट डालने को लेकर भी सहमति बनी हैं.
इससे पहले जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन सुबह से ही जारी रहा. अभ्यर्थियों ने जेपीएससी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था. इसके लिए सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई थी. लेकिन मोरहाबादी में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर जेपीएससी अभ्यर्थियों को रोक दिया था. इस दौरान झड़प भी हुई और पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया. जेपीएससी अभ्यर्थियों को समर्थन देने के लिए बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल और भानू प्रताप शाही भी पहुंचे. जेपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होने अभ्यर्थियों को समर्थन देने की बात कही थी.
रिपोर्ट : शहनवाज