CBI की रिपोर्ट पर JPSC ने JET-2006 बैच के 69 Assistant Professor की प्रोन्नति रोकी, 488 शिक्षकों को Stage-II में प्रमोट किया गया।
JET 2006 Scam रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने CBI की अनुशंसा के बाद Jharkhand Eligibility Test (JET)-2006 के अंतर्गत चयनित 2008 बैच के 69 Assistant Professor की Promotion प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
दीपावली से ठीक पहले आयोग ने कुल 488 Assistant Professor को Stage-I से Stage-II में प्रमोट किया था, लेकिन इन 69 शिक्षकों को सूची से अलग रखा गया।
Key Highlights:
JPSC ने CBI की अनुशंसा पर 69 Assistant Professor की प्रोन्नति पर रोक लगाई
ये सभी Jharkhand Eligibility Test (JET) 2006 के तहत वर्ष 2008 बैच के हैं
CBI ने बताया कि 69 शिक्षकों के खिलाफ कदाचार का केस चल रहा है
आयोग ने दीपावली से पहले 488 Assistant Professor को Stage-I से Stage-II में प्रोन्नत किया
69 आरोपी शिक्षकों के नाम चार्जशीट में शामिल, कुछ पहले जेल भी जा चुके
प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों की सूची विवि को भेजी जा रही है
JET 2006 Scam
CBI ने आयोग को जानकारी दी है कि JET-2006 परीक्षा में कदाचार (malpractice) के आरोप में ये सभी शिक्षक जांच के घेरे में हैं और इनमें से कई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। कुछ आरोपी शिक्षकों को पहले जेल भेजा जा चुका है, जो फिलहाल जमानत पर हैं।
आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीलिमा केरकेट्टा ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए CBI से जांच रिपोर्ट और संबंधित शिक्षकों की सूची मांगी थी। इसके बाद सचिव ने CBI के SP को पत्र लिखकर JET-2006 के तहत नियुक्त 750 Assistant Professor से जुड़े मामलों की अद्यतन जानकारी मांगी थी।
JET 2006 Scam
CBI चार्जशीट में शामिल प्रमुख नामों में धीरज कुमार, ममता केरकेट्टा, जेएस मुंडा, सुप्रभा, भारती कुमारी, अर्चना सिन्हा, राघवेंद्र सिंह, विनय कुमार, मनीष दुबे, राजेंद्र सिंह, शशि किरण, प्रीति, जितेंद्र कुमार आदि शामिल हैं।
उधर, JPSC ने यह भी निर्णय लिया है कि प्रोन्नत 488 Assistant Professor की सूची इस वर्ष नवंबर तक संबंधित विश्वविद्यालयों को भेज दी जाएगी। वहीं, जिनकी प्रोन्नति आवश्यक कागजात की कमी से रुकी हुई है, उन्हें दस्तावेज़ मिलने के बाद Stage-II में प्रोन्नत कर दिया जाएगा।
JET 2006 Scam
इसके साथ ही आयोग ने गैर-शैक्षणिक पदों — रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी, उपकुलसचिव, सहायक कुलसचिव — पर 23 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर विचार किया है, ताकि नए प्रोन्नत शिक्षक भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकें।
पहले आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर 2025 निर्धारित थी।
Highlights
















