रांची: JSSC ने झारखंड तकनीकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 और झारखंड पारा मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के लिए आए 40 हजार से अधिक आवेदनों को रद्द कर दिया है। आयोग ने यह कार्रवाई विभिन्न तकनीकी त्रुटियों और नियम उल्लंघनों के आधार पर की है।
JSSC तकनीकी स्नातक स्तरीय परीक्षा के आंकड़े:
कुल आवेदन: 10,446
रद्द किए गए आवेदन:
9869 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा नहीं किया
281 आवेदनों में फोटो व हस्ताक्षर अपलोड नहीं
117 अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम व जन्म तिथि समान पाए गए
पारा मेडिकल परीक्षा के आंकड़े:
कुल आवेदन: 30,087
रद्द किए गए आवेदन:
2,50,803 अभ्यर्थियों ने शुल्क नहीं जमा किया (संभवत: टाइप त्रुटि, JSSC स्पष्ट करे)
189 अभ्यर्थियों ने फोटो व हस्ताक्षर तय समय में अपलोड नहीं किया
95 आवेदकों के नाम, पिता का नाम व जन्म तिथि समान पाए गए
आयोग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित नियमों का पालन न करने वालों के आवेदन स्वतः निरस्त कर दिए गए हैं। आगामी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Highlights