Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

JSSC CGL Exam Hack: सिस्टम हैक करने वाला मास्टरमाइंड रावसन गिरफ्तार, एजेंसी कर्मचारी निकला

Highlights

झारखंड JSSC CGL परीक्षा सिस्टम हैकिंग मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड रावसन रहमान को गिरफ्तार किया। आरोपी परीक्षा एजेंसी एडुक्विटी कैरियर टेक्नोलॉजी का कर्मचारी है।


JSSC CGL Exam Hack धनबाद: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की प्रतिष्ठित सीजीएल परीक्षा एक बड़े पेपर हैकिंग कांड की जद में आ गई है। धनबाद के बरवाअड्डा स्थित इनफिनिटी डिजिटल जोन में आयोजित परीक्षा के दौरान सिस्टम हैक करने वाले मास्टरमाइंड रावसन रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


Key Highlights

  • JSSC CGL परीक्षा के दौरान सिस्टम हैकिंग का मामला सामने आया।

  • मास्टरमाइंड रावसन रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

  • आरोपी एडुक्विटी कैरियर टेक्नोलॉजी का कर्मचारी है।

  • आईके गुजराल की गिरफ्तारी से खुला पूरा राज़।

  • टेक्निकल टीम सर्वर और हैक सिस्टम की जांच में जुटी।

  • चार अन्य एजेंसी कर्मियों से पूछताछ के बाद छोड़ा गया।


JSSC CGL Exam Hack: आरोपी एजेंसी का कर्मचारी निकला

गिरफ्तार रावसन रहमान परीक्षा आयोजित करने वाली निजी एजेंसी एडुक्विटी कैरियर टेक्नोलॉजी का कर्मचारी है। पुलिस के अनुसार, रहमान ने तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर परीक्षा सिस्टम को हैक किया और अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ दिलाने की कोशिश की।

JSSC CGL Exam Hack: आईके गुजराल की गिरफ्तारी से खुला राज

26 सितंबर को परीक्षा के दौरान पटना के आईके गुजराल को हैक सिस्टम पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही जांच एजेंसियों को रावसन का नाम मिला। गुजराल के मोबाइल से बरामद नंबर के आधार पर पुलिस ने एजेंसी से जुड़े रावसन, विकास दुबे, विकास कुमार, सचिन और रोशन को थाने बुलाया।

JSSC CGL Exam Hack: पूछताछ और गिरफ्तारी

पूछताछ के बाद रहमान की संलिप्तता पुख्ता होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार अन्य कर्मियों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि सिस्टम और सर्वर को किस तकनीक से हैक किया गया, इसकी जांच के लिए एक विशेष टेक्निकल टीम मंगलवार को धनबाद पहुंची।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe