Ranchi : झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को बहुचर्चित JSSC CGL पेपर लीक मामले की सुनवाई हुई, जहां अदालत ने CID द्वारा दाखिल शपथ पत्र पर कड़ी नाराजगी जताई। कोर्ट ने CID को फटकार लगाते हुए कहा कि जांच में पारदर्शिता और गंभीरता की कमी साफ दिख रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से की मुलाकात
JSSC CGL : CID की जांच से भरोसा उठ चुका है
वादियों की ओर से पेश अधिवक्ताओं ने कोर्ट में सीबीआई जांच की मांग दोहराते हुए कहा कि CID की जांच से भरोसा उठ चुका है और इसमें लीपापोती की जा रही है। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि मामले की गंभीरता के बावजूद राज्य एजेंसी निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रही।
ये भी पढ़ें- Breaking : दिल्ली के दरियागंज में तीन मंज़िला इमारत का हिस्सा ढहा, तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत…
JSSC CGL : 16 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
पिछली सुनवाई में राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया था कि कई अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और जांच अपने अंतिम चरण में है। बावजूद इसके, कोर्ट ने संतोषजनक जवाब न मिलने पर नाराजगी जताई। गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने JSSC CGL परीक्षा परिणामों पर पहले ही रोक लगा रखी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को होगी, जिसमें कोर्ट द्वारा अगला निर्देश दिया जा सकता है।
अमित झा की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu : कुख्यात गैंगस्टर डब्लू सिंह ने डाला हथियार, तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज…
Bokaro : बेरमो में पुलिस की बड़ी रेड: 80 किलो गांजा और अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…
Palamu Murder : प्रेमिका के सामने प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट, चार आरोपी गिरफ्तार…
Highlights