Ranchi: झारखंड में वन एवं पर्यावरण विभाग लंबे समय से खाली पड़े वनरक्षियों के पदों को भरने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। विभाग ने रेंज स्तर पर रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी मांगी है, जिसके आधार पर 600 से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। विभाग के अनुसार राज्य में वनरक्षी और वनपाल के कुल 1500 से अधिक पद स्वीकृत हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लंबे समय से नियुक्ति नहीं हुई है। इसी कारण फील्ड स्तर पर कामकाज प्रभावित हो रहा है।
न्यूनतम योग्यता 12वीं पास, स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता:
वनरक्षी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। इन पदों पर स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वन क्षेत्र में काम करने के लिए भूगोल, मौसम और वन क्षेत्र की समझ रखने वाले युवाओं की तैनाती हो सके।
JSSC Forest Guard Vacancy: वनरक्षियों का मुख्य कार्य—
- पौधों और पौधरोपण की सुरक्षा
- वन्यजीवों का संरक्षण
- वन क्षेत्र की निगरानी
- अवैध कटाई या शिकार पर रोक
नियमित नियुक्ति के अभाव में विभाग ने कई स्थानों पर संविदा कर्मियों और दैनिक मजदूरी पर लोगों को लगाया है।हालांकि प्रशिक्षित न होने के कारण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
चार साल पहले भी भेजा गया था प्रस्ताव:
विभाग ने करीब चार साल पहले भी इन पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी थी, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। अब विभाग ने फिर से विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है ताकि शीघ्र भर्ती शुरू की जा सके।
जमीनी योजनाओं की निगरानी में वनपाल की भूमिकाः
वन प्रक्षेत्र में तैनात वनपाल पौधरोपण, विकास योजनाओं की निगरानी और उन्हें लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग ने कुछ वनरक्षियों को वनपाल के पद पर पदोन्नत भी किया है, लेकिन रिक्तियों की संख्या अभी भी काफी है।
Highlights

