JSSC Protest : JSSC ऑफिस घेरने जा रहे छात्र नेता देवेन्द्र महतो सहित कई छात्र हिरासत में, भारी संख्या में…

JSSC Protest

Ranchi : राजधानी रांची के नामकुम स्थित JSSC ऑफिस का घेराव करने के लिए बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हो रहे हैं। बड़ी तादाद में छात्र आंदोलन के लिए JSSC ऑफिस की ओर कूच कर रहे हैं।

इसी बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर ही नामकुम बाजार के पास पुलिस ने कई अभ्यार्थियों को हिरासत में लिया है। छात्र नेता देवेन्द्र महतो को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

JSSC Protest : JSSC ऑफिस घेरने जा रहे छात्र नेता देवेन्द्र महतो सहित कई छात्र हिरासत में, भारी संख्या में...

JSSC Protest : भारी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती

बताते चलें कि JSSC-CGL परीक्षा में आज से सफल छात्रों का डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा है। इसके साथ ही आज बड़ी सख्या में आंदोलन करने वाले हैं। आज छात्रों के आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिख रही है।

JSSC ऑफिस जगह-जगह पर भारी पुलिस बल की तैनाती की है। कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। इसके साथ ही डीसी के निर्देश पर कार्यालय के आसपास धारा-144 लागू की गई है।

रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—