रांचीः JSSC ने परीक्षा की तिथि स्थगित करने के अगले ही दिन नए तारीखों की घोषणा भी कर दी है। JSSC ने आगामी होने वाले झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) -2023 अब अगले साल 2024 में 21 और 28 जनवरी को ली जाएगी।
JSSC ने इसको लेकर आधिकारिक वेबसाईट पर नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दे दी है। राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंन्द्रो पर यह परीक्षा ली जाएगी।
16 व 17 दिसंबर को होनी थी परीक्षा
मालूम हो कि एजेंसी के परीक्षा लेने में असमर्थतता जताने के बाद आगामी 16 व 17 दिसंबर को होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) -2023 स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में काफी रोष का माहौल था।