रांची: झारखंड में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया अब तेज रफ्तार में आगे बढ़ेगी। JSSC ने स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका की सुनवाई के बाद आयोग की ओर से शपथ पत्र दाखिल कर शिक्षक भर्ती परीक्षा के नये कैलेंडर की घोषणा की है। अब सभी वर्गों के शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट चरणबद्ध तरीके से जुलाई से लेकर सितंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी किया जायेगा। पूर्व में रिजल्ट जनवरी 2026 तक जारी करने की बात कही गयी थी।
Highlights
पहले आएंगे कक्षा 6-8 के विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के परिणाम
आयोग के नये कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 6 से 8 तक के विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सबसे पहले पूरी की जायेगी।
गणित एवं विज्ञान शिक्षक का परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा। इसके पहले मेरिट लिस्ट मई के दूसरे सप्ताह में और दस्तावेज सत्यापन मई के चौथे सप्ताह से जून के पहले सप्ताह के बीच संपन्न होगा।
सामाजिक विज्ञान शिक्षक की मेरिट लिस्ट मई के तीसरे सप्ताह में आएगी और रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में प्रकाशित होगा।
अगस्त में आएगा भाषा शिक्षकों का परिणाम
कक्षा 6 से 8 के भाषा शिक्षकों, विशेषकर उर्दू, के लिए पुनर्परीक्षा मई के चौथे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। फाइनल उत्तर कुंजी जून के पहले सप्ताह में आएगी। मेरिट लिस्ट और प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगस्त के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
सितंबर में आएगा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों का रिजल्ट
प्राथमिक वर्ग (कक्षा 1 से 5) के शिक्षक नियुक्ति के लिए फाइनल उत्तर कुंजी जून के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।
मेरिट लिस्ट जून के चौथे सप्ताह में और
दस्तावेज सत्यापन जुलाई से अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगा।
अंततः सितंबर के दूसरे सप्ताह में इसका रिजल्ट घोषित होगा।
आयोग ने कोर्ट में दी जानकारी
JSSC ने हाईकोर्ट में जानकारी दी कि नई समयसीमा के अनुसार, सभी प्रक्रियाएं तय अवधि में पूरी कर ली जाएंगी। अब उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना होगा। अदालत ने इस प्रक्रिया की निगरानी करते हुए आयोग को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।