न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ आज लेंगे 50वें सीजेआई पद की शपथ

अयोध्या भूमि विवाद सहित कई ऐतिहासिक फैसलों को लेकर चर्चा में रहे हैं जस्टिस चंद्रचूड़

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (धनंजय वाई चंद्रचूड़) आज

मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में देश के

50वें सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ को पद की शपथ दिलाएंगी.

जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के पवित्र गलियारों से बेहद अच्छी तरह वाकिफ हैं,

जहां उनके पिता वाई वी चंद्रचूड़ लगभग सात साल और चार महीने तक मुख्य न्यायाधीश रहे थे,

जो शीर्ष अदालत के इतिहास में किसी सीजेआई का सबसे लंबा कार्यकाल रहा है.

वह 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक मुख्य न्यायाधीश रहे.

मेरे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां- डीवाई चंद्रचूड़

भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा कि

जस्टिस यूयू ललित के उत्तराधिकारी के रूप में उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं

और उन्हें उम्मीद है कि जो ‘अच्छे काम’ शुरू किए वे उनको जारी रखेंगे. जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट बार जस्टिस यू.यू. ललित के लिए आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 49वें सीजेआई ने उल्लेखनीय नेतृत्व किया और वह अपने कार्यकाल के दौरान न्याय तक पहुंच बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध रहे.

न्यायिक विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि

जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था. इनके पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे और इनकी माता प्रभा शास्त्रीय संगीतज्ञ हैं. राष्ट्रीय राजधानी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स करने किया. इसके बाद कैंपस लॉ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया. फिर अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम और न्यायिक विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की.

कई अहम पीठों का हिस्सा रहे चंद्रचूड़

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ कई संविधान पीठ और ऐतिहासिक फैसले देने वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठों का हिस्सा रहे हैं. इनमें अयोध्या भूमि विवाद, आईपीसी की धारा 377 के तहत समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, आधार योजना की वैधता से जुड़े मामले, सबरीमला मुद्दा, सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने, भारतीय नौसेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने जैसे फैसले शामिल हैं.

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे चंद्रचूड़

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 29 मार्च 2000 से 31 अक्टूबर 2013 तक बंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे. उसके बाद उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ को जून 1998 में बंबई हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया था और वह उसी वर्ष अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए गए.

2 साल तक इस पद पर रहेंगे

बता दें, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 तक दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश 65 साल की उम्र में अवकाशग्रहण करते हैं. वह जस्टिस उदय उमेश ललित का स्थान लेंगे जिन्होंने 11 अक्टूबर को उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 17 अक्टूबर को अगला सीजेआई नियुक्त किया था.

Video thumbnail
धनबाद बैंकमोड़ ओवरब्रिज मरम्मती कार्य को लेकर कल से बाँया छोर रहेगा बंद... । Dhanbad News।
06:03
Video thumbnail
सरना स्थल बचाओ मोर्चा ने सरना कोड और जाती जनगणना को लेकर CM हेमंत को दे दी नसीहत.. | Ranchi
05:48
Video thumbnail
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, आतंकियों को पता चला "एक चुटकी सिंदूर" की कीमत
05:46
Video thumbnail
साम्बा में कई घुसपैठियों को भारत ने मार गिराया, BLA और TTP भी डरा रहा पाकिस्तान को
13:32
Video thumbnail
डेहरी विस के इस बाजार में आखिर क्यों लेने लगे लोग सोनू सिंह का नाम?अचानक से चिराग - चिराग बोलने लगे
08:52
Video thumbnail
शहीद बुधु भगत के नाम से जाना जाएगा DSPMU, सुनिए छात्र नेताओं ने क्या कहा | Ranchi | Jharkhand
09:43
Video thumbnail
बिहार चुनाव: समस्तीपुर मोरवा का रण, संघर्ष महाभीषण, RJD के रणविजय के सामने मल्लाह, भूमिहार या...
15:09
Video thumbnail
DGP अनुराग गुप्ता की AG ने रोकी सैलरी, अब हेमंत सरकार को कोर्ट का इंतजार | Today News | 22Scope |
04:30
Video thumbnail
India Pakistan War पर बोली रागिनी नायक, पाकिस्तान लोन का ईस्तेमाल आतंकवाद के लिए करेगा
05:05
Video thumbnail
अवैध रूप से भारत मे रहते रोहिंग्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
04:53